फिरोजाबाद। : भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) द्वारा प्रमाणित साइबर सुरक्षा के मास्टर ट्रेनर और Google प्रमाणित शिक्षक राहुल शर्मा ने शिक्षा एवं तकनीकी जगत में विशेष पहचान बनाई है।
16 वर्षों से अधिक के शैक्षणिक और औद्योगिक अनुभव के साथ उन्होंने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है। यहाँ उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनगिनत छात्रों को दिशा दी और उन्हें सफल करियर की ओर अग्रसर किया।
वर्तमान में, राहुल शर्मा, जुपीटर पाठशाला, फिरोजाबाद के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। यहाँ उनका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता और भविष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करना है।
राहुल शर्मा का विज़न है कि फिरोजाबाद जिला और आसपास का हर छात्र सही मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और साइबर सुरक्षा के प्रति उचित जागरूकता प्राप्त करे। उनकी यह पहल न केवल शिक्षा जगत बल्कि समाज में भी एक नई दिशा स्थापित कर रही है।
फिरोजाबाद के राहुल शर्मा – साइबर सुरक्षा और शिक्षा जगत के अग्रणी








